बहराइच : भाकियू की मासिक बैठक में किसानों की समस्याओं पर हुयी चर्चा
बहराइच : भाकियू की मासिक बैठक में किसानों की समस्याओं पर हुयी चर्चा
के.के.मिश्रा बहराइच
भारतीय किसान यूनियन ने जरवल ब्लांक मुख्यालय पर किसानों की समस्याओं को लेकर मासिक बैठक की गयी। जिसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई तथा बीडीओ जरवल को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की।
सोमवार भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक जरवल ब्लॉक मुख्यालय पर की गई।बैठक की अध्यक्षता राम राज सिंह तथा संचालन नर्वदे प्रसाद गौतम ने किया।मुख्य अतिथि के रुप मे भाकियू जिलाध्यक्ष मोहन लाल वर्मा मौजूद रहे।बैठक में किसानों की समस्याओं पर फोकस करते हुए किसानों की फसलों को छुट्टा जानवर से बचाने ,बुवाई के मौसम में समितियों पर खाद की कमी होना, सपसा दिकोलिया में सफाई कर्मी गायब रहना तथा सूखे तालाबों में तत्काल पानी भरावाने के ब्यवस्था करना समेत कई मांग सामिल है। जिलाध्यक्ष मोहनलाल वर्मा ने कहा कि पूर्व में अधिकारियों को ज्ञापन देकर किसानों की समस्याओं को उठाया गया है।
अधिकारियों ने उसका निस्तारण किया या नही,हम लोगों को लिखित में अवगत कराएं। किसानों ने खण्ड विकास अधिकारी जरवल सत्य प्रकाश पाण्डेय को ज्ञापन देकर निस्तारण की मांग की।इस अवसर पर पुत्ती लाल यादव राम समझने साहब राम नरेश यादव आरती यादव उषा देवी सुरेश यादव राधेश्याम यादव समेत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे