बहराइच : ब्लाक स्तर पर आयोजित होंगे रोजगार शिविर,युवा उठाए मौके का लाभ
बहराइच : ब्लाक स्तर पर आयोजित होंगे रोजगार शिविर,युवा उठाए मौके का लाभ
के.के.मिश्रा बहराइच
बहराइच 02 जुलाई। भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं ग्लोबल स्किल प्लेसमेंट के सौजन्य से एस.आई.एस. के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा 06 जुलाई से ब्लाक मुख्यालयों पर भर्ती शिविर का आयोजन किया जायेगा। विकास चित्तौरा व मिहींपुरवा में 06 जुलाई 2022, शिवपुर एवं रिसिया में 08, विशेश्वरगंज व जरवल में 11, नवाबगंज व तेजवापुर में 12, बलहा व कैसरगंज में 13, फखरपुर व पयागपुर में 14 तथा हुजूरपुर व महसी में 15 जुलाई 2022 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक शिविर आयोजित किया जायेगा। भर्ती शिविर में 21 से 35 वर्ष आयु वर्ग के कक्षा 10 उत्तीर्ण अभ्यर्थी सुरक्षा जवान पद हेतु तथा 21 से 36 वर्ष आयु वर्ग के कक्षा 12 उत्तीर्ण अभ्यर्थी सुपरवाईज़र पद हेतु प्रतिभाग कर सकते हैं। सुरक्षा जवान के लिए अभ्यर्थी लम्बाई 168 से.मी. तथा सुपरवाईज़र पद हेतु 170 से.मी. होना अनिवार्य है। अन्य जानकारी के लिए मो.न. 9455609644 व 9451145933 पर सम्पर्क किया जा सकता है।