बहराइच : ब्यापारी से धोखाधड़ी करके 350 कुन्तल गेंहू ले जाने का पुलिस ने किया पर्दाफाश,घटना में प्रयुक्त ट्रक,कार और रुपये बरामद ,दो आरोपी गिरफ्तार
बहराइच : ब्यापारी से धोखाधड़ी करके 350 कुन्तल गेंहू ले जाने का पुलिस ने किया पर्दाफाश,घटना में प्रयुक्त ट्रक,कार और रुपये बरामद ,दो आरोपी गिरफ्तार
के.के.मिश्रा बहराइच
30 मई को नवाबगंज थाना क्षेत्र के व्यापारी से धोखाधड़ी करके 350 कुंतल गेहूं ले जाने की घटना का नवाबगंज पुलिस और स्वाट टीम ने पर्दाफाश किया है।एसपी ने टीम को ₹25000 से पुरस्कृत पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
नबाबगंज थानाक्षेत्र के व्यापारी से धोखाधड़ी करके 350 कुंतल गेहूं गायब करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है ।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 30 मई को नवाबगंज थाने में व्यापारी माबूद अहमद पुत्र सुलेमान निवासी निबिया बेगमपुर थाना मटेरा ने 350 कुन्तल गेंहू धोखाधड़ी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस और स्वाट मामले के खुलासे में लगी रही। पुलिस को आज मुखबिर की सूचना मिली की धोखाधड़ी से गेहूं ले जाने वाले गिरोह के सदस्य आज बहराइच में आने वाले हैं जो गाड़ी का नंबर प्लेट बदलकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
पुलिस और स्वाट टीम ने पहुंचकर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।इनके पास से एक ट्रक ,एक कार और 2,37000 रुपए नगद बरामद किए गए। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक घटना का खुलासा करने वाली टीम को ₹25000 से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।