बहराइच : बौंडी के ग्राम पंचायत अमवा तेतारपुर के प्राथमिक विद्यालय में लगातार चोरों का आतंक जारी
बहराइच : बौंडी के ग्राम पंचायत अमवा तेतारपुर के प्राथमिक विद्यालय में लगातार चोरों का आतंक जारी
बहराइच थाना बौंडी क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमवा तेतारपुर मे प्रथमिक विद्यालय में पिछले कई सालों से चोरों का आतंक चल रहा है। आज फिर चोरों ने प्रथामिक विद्यालय अमवा तेतारपुर में किचन का ताला तोड़कर दो भगोना व अन्य सामान उठा ले गए। कई बार थाने में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया है लेकिन थाने से कोई कार्यवाही नहीं की गयी । सवाल यह उठ रहा है जहां एक तरफ डायल 112 रात दिन क्षेत्र में चलते रहते हैं इसके बावजूद भी थाना बौंडी पुलिस बेखौफ चोरों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है।मंदिर मस्जिद से बढ़कर शिक्षा का मन्दिर कहा जाने वाला प्राथमिक विद्यालय भी अब नहीं है सुरक्षित।
देखें,निषाद पार्टी ने तप्पेसिपाह बावनबाबा कुटिया पर आयोजित किया कार्यकर्ता सम्मेलन
आए दिन चोर अपना हाथ साफ करते रहते हैं। इसके बावजूद भी थाना बौंडी पुलिस के हाथ खाली रहता है।जहां एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही कितना भी बड़ा दावा क्यों ना करें कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए लेकिन यह दावा थाना बौंडी में झूठा साबित हो रहा है।