Newsbeat

बहराइच : बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र को विद्यालय में किया गया सम्मानित, शिक्षकों ने मुंह मीठा कर दी शाबासी

बहराइच : बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र को विद्यालय में किया गया सम्मानित, शिक्षकों ने मुंह मीठा कर दी शाबासी

के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम

 

कहते हैं मंजिल उन्हें ही मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है..सिर्फ पंखों से कुछ नही होता हौसलों से उड़ान होती है। सफलता पाने के लिए मेहनत व लगन ही एकमात्र विकल्प है ये बात एक बार फिर साबित की जरवल विकास खण्ड में अट्ठाईसा में सफाई कर्मी के पद पर तैनात तप्पेसिपाह निवासी मुश्ताक अली के होनहार बेटे मो० सोहैल ने।

बीते पखवारे घोषित हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में ठाकुर भगौती सिंह किसान इंटर कॉलेज में दसवीं के छात्र सोहैल द्वारा 86% अंकों से उत्तीर्ण होने की जानकारी मिलते ही बधाइयों का तांता लग गया। सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय तप्पेसिपाह में एक सादे समारोह में शिक्षको ने मो० सोहैल व उनके अभिभावकों को आमंत्रित कर इस सफलता पर मुंह मीठा कराया।

साथ ही आगे की पढ़ाई के लिए लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदारी से मेहनत करने की सीख दी। गौरतलब है सोहेल ने आठवीं तक की पढ़ाई अपने गांव में स्थित परिषदीय विद्यालय से की है। छात्र की सफलता पर बीईओ जरवल संतोष सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सोहेल परिषदीय विद्यालय के भूतपूर्व छात्र रहे हैं यह जानकर खुशी हो रही है।

सरकारी विद्यालयों को अभिभावकों का साथ मिले तो क्षेत्र में मेधावियों की संख्या में और इज़ाफ़ा होगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान उमेश प्रताप गुप्ता, इंचार्ज प्रधानाध्यापिका रीता सिंह, शिक्षिका शमसा क़मर, ममता, पूर्णिमा व अन्य ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button