Newsbeat

बहराइच : बूथों का निरीक्षण कर डीएम ने आधार एकत्रीकरण अभियान का लिया जायज़ा,विद्यालय भवन की हरियाली व साफ-सफाई देखकर गदगद हुए डीएम

बहराइच : बूथों का निरीक्षण कर डीएम ने आधार एकत्रीकरण अभियान का लिया जायज़ा,विद्यालय भवन की हरियाली व साफ-सफाई देखकर गदगद हुए डीएम

बहराइच 04 सितम्बर। निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 अगस्त 2022 से गतिमान आधार एकत्रीकरण अभियान अन्तर्गत विशेष अभियान तिथि के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने संविलियन विद्यालय डायट परिसर पयागपुर (नूरपुर कोट बाज़ार) स्थित बूथ संख्या 216 व 217 का निरीक्षण कर बूथ लेबिल अधिकारी शिक्षा मित्र योगेन्द्र गुप्ता व पार्वती कश्यप से बूथ पर संचालित गतिविधियों का जायज़ा लिया।

पढे़,लखीमपुर : किसान नेता राकेश टिकैत पर गम्भीर धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने की कार्यवाही https://newstodayup.com/?p=5645

बूथों के निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने बूथ लेबिल अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि कोई मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल/विलोपन/संशोधन कराना चाहता है अथवा नया/संशोधित मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करना चाहता है, तो उसे फार्म-6, 7 व 8 उपलब्ध कराया जाय तथा संबंधित फार्मों को भरने में भी सहायता प्रदान की जाय।

यह भी जाने,बहराइच : सुसाइड का टर्निंग प्वाइंट बना संजय सेतु,कई जिलो के लोग अब तक कर चुके सुसाइड,समाजसेवी ने अधिकारियों को भेजा पत्र https://newstodayup.com/?p=5634

डीएम डॉ. चन्द्र ने यह भी कहा कि विशेष शिविर में आने वालों को इस बात की भी जानकारी दी जाय कि आधार नम्बर उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है और इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची डेटाबेस से अपमार्जित नहीं किया जाएगा कि उनके द्वारा आधार नम्बर उपलब्ध नहीं कराया गया है। किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नम्बर को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा।

विद्यालय के निरीक्षण के दौरान यहॉ पर विविधता पूर्ण ढंग से सहजन, चम्पा, चमेली, नीबू, गुलमोहर इत्यादि फुलदार, फलदार, औषधीय पौधों से विकसित की गई वाटिका तथा विद्यालय भवन हरियाली तथा साफ-सफाई देखकर डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार, तहसीलदार डॉ. सुनील कुमार, नायब तहसीलदार विष्णुदत्त मिश्रा व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

पढे़,लखनऊ : यूपी के बहराइच समेत 24 जिलों में मनरेगा लोकपाल खोल रहे विकास कार्यों में घोटाले की पोल,सरकारी धन को लूटने वालों की बढी बेचैनी https://newstodayup.com/?p=5543

https://newstodayup.com/?p=5047

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button