बहराइच : बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण कर दिए खुलासे के निर्देश
बहराइच : बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण कर दिए खुलासे के निर्देश
कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के मौजा शेखदहीर में कुछ लोगों ने एक वृद्ध पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से गांव में हड़कंप मच गया।
बहराइच : डिप्टी सीएम ने किया जरवल के तप्पेसिपाह में पानी टंकी का निरीक्षण
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के मौजा शेखदहीर निवासी रामगोपाल (60) बुधवार को घर के पास लगी चक्की पर मौजूद थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल होने के कारण रामगोपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी, नगर विनय द्विवेदी ने पुलिस के साथ पहुंचकर लोगों से घटना की जानकारी ली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और हत्याकांड के खुलासे के लिए दिशानिर्देश दिए।मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से उनकी रंजिश चल रही है।
उन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया गया है। सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।