बहराइच : बिजली कटौती के विरोध में व्यापारियों का फूटा गुस्सा, जरवल पावर हाउस का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन
बहराइच : बिजली कटौती के विरोध में व्यापारियों का फूटा गुस्सा, जरवल पावर हाउस का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन
जरवल में लगातार की जा रही अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में व्यापारियों ने जरवल पावर हाउस का घेराव कर अघोषित विद्युत कटौती बंद करने की मांग की है।अघोषित बिजली कटौती बंद करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा है।
एक सप्ताह से लगातार हो रही विद्युत कटौती के विरोध में व्यापारियों के सब्र का बांध टूट गया व्यापारियों ने जरवल व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रमोद कुमार जी के नेतृत्व में एक हफ्ता से लगातार की जा रही घोषित विद्युत कटौती के विरोध में जरवल पावर हाउस का घेराव किया। लगातार की जा रही अघोषित विद्युत कटौती बंद करने के लिए ज्ञापन सौंपा।इस मौके पर अभिजीत गुप्ता , शब्ब मंसूरी, कमाल अहमद, कारी शकील, आवेश अहमद, वकार अहमद , डॉक्टर दीपक गुप्ता सहित सभी व्यापारी मौजूद रहे। अवर अभियंता जरवल/ जरवलरोड दिनेश कुमार सिंह ने बताया की कंट्रोल रूम से आपात कटौती के मैसेज आने पर 132 सब स्टेशन से लाइन बन्द कर दी जाती । पावर हाऊस को जितनी सप्लाई मिलती है, हमारा प्रयास रहता है कि क्षेत्र को ज्यादा से ज्यादा विजली मिले।