बहराइच : बाल श्रम रोकने को चला संयुक्त चेकिंग अभियान, ढाबा,होटल व दुकानों की हुयी जांच,नौ बाल श्रमिक मुक्त, केस दर्ज
बहराइच : बाल श्रम रोकने को चला संयुक्त चेकिंग अभियान, ढाबा,होटल व दुकानों की हुयी जांच,नौ बाल श्रमिक मुक्त, केस दर्ज
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी
जनपद मे बाल श्रम की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक,बहराइच के आदेश पर नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार के निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन में शासन द्वारा चलाये जा रहे “बचपन बचाओ आंदोलन एवं बाल श्रम उन्मूलन सप्ताह”के क्रम मे प्र0नि0 विवेक सिंह AHTU/SJPU, श्रम प्रवर्तन अधिकारी रिजवान अहमद व विन्ध्यांचल एवं चाइल्डलाइन व प्रथम संस्था की सयुंक्त टीम द्वारा रिसिया बाजार स्थित बेकरी, व मेन बाजार को चेक किया गया । टीम की चेकिंग के दौरान 09 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया, जिन्हे चिकित्सीय परिक्षण के उपरान्त बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
सेवा योजकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किया गया । चेकिंग के दौरान सभी दुकानदारों को बालश्रम न कराने हेतु जागरूक किया गया तथा आसपास संचालित ढाबा, होटल, दुकानों की चेकिंग की गयी और मालिकों को हिदायत दी गयी कि किसी भी दशा में बाल श्रम न कराए। चेकिंग के दौरान बाल श्रम कराते हुए पाए जाने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।