बहराइच : ‘‘बाल तस्करी से आजादी’’ विषय पर आयोजित हुई प्रशिक्षण कार्यशाला

बहराइच 01 अगस्त। मा0 राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार पुलिस लाइन सभागार में मध्य आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत ‘‘बाल तस्करी से आजादी’’ विषयक आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का मुख्य अतिथि सदस्य राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग श्याम त्रिपाठी ने मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सतीश श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, क्आर्डिनेटर एनसीपीसीआर प्रशान्त द्वारा दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया।
कार्यशाला में बाल तस्करी से आजादी विषय पर बच्चों की तस्करी, उत्पीड़न, बाल मजदूरी, बाल विवाह, लैंगिक उत्पीड़न आदि विषयों पर मा0 आयोग से नामित मास्टर टेªनरों के द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें बाल तस्करी से आजादी विषय पर बच्चों की तस्करी, उत्पीड़न, बाल मजदूरी, बाल विवाह, लैंगिक उत्पीड़न आदि की रोकथाम व नियंत्रण के तरीके बताये गये। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई महिला, महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टाप सेण्टर, समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी, प्रथम संस्था, चाइल्ड लाइन सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।