बहराइच : बाग मे बकरी चली जाने के विवाद पुलिस ने की बडी कार्यवाही,31 पर केस दर्ज,14 को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बहराइच : बाग मे बकरी चली जाने के विवाद पुलिस ने की बडी कार्यवाही,31 पर केस दर्ज,14 को गिरफ्तार कर भेजा जेल
के.के.मिश्रा बहराइच
बाग में बकरी चली जाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों से 21 लोग घायल हो गए थे। दोनों पक्षों में लाठी डंडा और तलवार से एक दूसरे पर हमला किया किया था।पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। विनोद वर्मा पुत्र हरीराम निवासी लौकिहा दा0 रायवोझा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच ने थाना स्थानीय पर आकर सूचना दिया कि मेरे बाग व खेत मे इसरार पुत्र अब्दुल अजीज की बकरी नुकसान कर रही थी मेरे द्वारा मना करने पर इसरार पुत्र अव्दुल अजीज निवासी लौकिहा आदि 31 नफर द्वारा लाठी, डंडा व तलवार से जान से मारने की नियत से हमला कर दिया था। जिससे वादी सहित 21 लोगो को चोटे आयी थी। पुलिस ने मु0अ0सं0 478/22 धारा 147/148/149/452/323/324/504/506/307/427 भादवि व 3(2) (V) SC ST ACT पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मोतीपुर पुलिस को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
मोती पुर पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है।
गिरफ्तार आरोपी
1. साबिर उर्फ बहीर पुत्र रफीक
2.अब्दुल अजीज पुत्र रमजान अली
3. इसरार पुत्र अब्दुल अजीज
4. मो0 उमर पुत्र सुबराती
5. निजाम पुत्र इम्तियाज अली
6. इम्तियाज अली पुत्र यूसुफ
7. मुस्लिम पुत्र मुस्ताक खां
8.माहिर खां पुत्र रफीक
9. सलाउद्दीन पुत्र मुस्तकीम
10. इस्तियाक पुत्र दक्कान खां
निवासीगण लौकिहा दा0 रायबोझा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
उपरोक्त प्रकरण में धारा 151 crpc में गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण
1. अजमत पुत्र सफदर
2. मैकू पुत्र माहिर निवासीगण लौकिहा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
3. आरिफ पुत्र बुद्धा
4. अकील पुत्र फरमान निवासीगण करमूपुरवा विशुनाथगाव थाना नानपारा जनपद बहराइच
गिरफ्तारी टीम
1.निरीक्षक नरेन्द्र सिंह
2.उ0नि0 वीरबहादुर यादव
3.उ0नि0 हरिद्वार तिवारी
4.उ0नि0 विपिन सिंह
5.हे0कां0 अयोध्या यादव
6.हे0कां0 रामानन्द यादव
7.हे0कां0 प्रमोद सिंह
8.हे0कां0 कंचन कुमार
9.हे0कां0 पदुमनाथ सिंह
10.कां0 गौरव गौड़
11,कां0 जितेन्द्र गुप्ता
12.कां0 अभिषेक कुमार
13.कां0 मस्तराम शर्मा