बहराइच: बाइक सवार युवकों पर तेंदुए ने किया हमला, एक की हालत गंभीर
बहराइच: बाइक सवार युवकों पर तेंदुए ने किया हमला, एक की हालत गंभीर
के.के.मिश्रा बहराइच
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत आने वाले कतर्नियाघाट रेंज के सुजौली- गिरजापुरी मार्ग पर बाइक सवार युवकों पर अचानक बाघ ने हमला कर दिया।
बाघ के हमले में बाइक चला रहे जितेश पुत्र लच्छीराम को सिर में गंभीर रूप से चोट आई वही राणा फार्म निवासी सनी पुत्र चंदू को भी पैर और हाथ में गंभीर रूप से चोट आई है मौके पर मौजूद सड़क से निकल रहे कलीम ने घायलों के परिजनों को सूचित किया और पीड़ितों को लेकर निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे निजी चिकित्सक ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली भेज दिया जहां पर मौजूद डॉक्टर प्रमोद वर्मा ,फार्मेसिस्ट तौकीर अहमद के द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया और गंभीर रूप से घायल जितेश पुत्र लच्छीराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया वहीं घटना में दूसरे घायल सनी पुत्र चंदू को भी मोतीपुर रेफर किया गया है जिस मार्ग पर बाघ ने बाइक सवारों पर हमला किया उस मार्ग में प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों और ग्रामीणों का आवागमन होता है सड़क मार्ग पर बाघ के हमले से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया
वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट रेंज राम कुमार ने कहा कि वनकर्मियों के द्वारा सड़क मार्ग पर गश्त बढ़ाई जाएगी और जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा लोग सड़कों से निकले तो समूह में ही निकले
मौके पर वन विभाग रेंजर रामकुमार,फील्ड सहायक मंसूर अली पहुंचे