Newsbeat

बहराइच : बहुउद्देशीय हब निर्माण के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न,सौ एकड जमीन जमीन का होगा अधिग्रहण,डीएम एसपी ने स्थानीय लोगों के साथ की बैठक

बहराइच : बहुउद्देशीय हब निर्माण के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न,सौ एकड जमीन जमीन का होगा अधिग्रहण,डीएम एसपी ने स्थानीय लोगों के साथ की बैठक

बहराइच 30 अगस्त। मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  के निर्देशानुसार रूपईडीहा सहित प्रदेश के 10 चयनित अन्तर्राज्जीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मार्ग पर प्रदेश की सीमा से अन्दर बहुउद्देशीय हब का निर्माण कराया जाना है। बहुउद्देशीय हब में चिकित्सा, शिक्षा, मण्डी, पर्यटन, शांपिंग माल, बस स्टैण्ड, आदि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। बहुउद्देशीय हब के निर्माण हेतु चयनित कार्यों पर सीमा से 01 से 10 कि.मी. के मुख्य कस्बे के नज़दीक 100 एकड़ भूमि का चयन एवं अधिग्रहण किया जाना है।

बहराइच : मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव रखकर किया हाईवे जाम,एसडीएम के आश्वासन पर जाम समाप्त

हब के निर्माण का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि प्रदेश के पड़़ोसी देशों/राज्यों से आने वाले पर्यटकों/नागरिकों में प्रदेश की अच्छी छवि बनाने के लिए सीमा पर हास्पिटल, स्कूल/कालेज, किसान मण्डी, पर्यटन, मनोरंजन आदि की उच्च स्तरीय सुविधाएं विकसित की जायेंगी। इसके अलावा प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्तर के कालेज़ों, बाज़ारों, हास्पिटल एवं बस स्टैण्ड आदि को भी अपग्रेड किया जायेगा। जिससे आम जनमानस, पर्यटकों, श्रद्धालुओं को सीमा पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध उपलब्ध हो सकें।

 

रूपईडीहा कस्बे में बहुउद्देशीय हब के निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि की उपलब्धता तथा कार्ययोजना पर विचाार विमर्श करने के उद्देश्य से सोमवार को देर शाम जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने विधायक नानपारा राम निवास वर्मा व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ रूपईडीहा थाने में सम्बन्धित अधिकारियों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य व संभ्रान्तजनों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान भूमि की उपलब्धता के सम्बन्ध में डीएम डॉ. चन्द्र ने विधायक नानपारा के प्रयासों की सराहना करते हुए मौजूद लोगों से बताया कि बहुउद्देशीय हब के निर्माण से सीमावर्ती क्षेत्र के विकास के मार्ग प्रशस्त होंगे।

बहराइच : डिप्टी सीएम ने किया जरवल के तप्पेसिपाह में पानी टंकी का निरीक्षण

डीएम डॉ. चन्द्र ने सम्बन्धित अधिकारियों व आमजन से अपेक्षा की कि बहुउद्देशीय हब के लिए उपयुक्त ज़मीन की तलाश की जाये। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए प्राथमिकता के आधार सरकारी भूमि की तलाश की जायेगी परन्तु आवश्यकता के अनुसार रूल ऑफ ला के अनुसार किसानों की सहमति से भूमि का क्रय भी किया जायेगा।

बहराइच : जरवल क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यों में अनदेखी से नाराज सदस्यों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन,दबंग ठेकेदार पर खडण्जा व इण्टर लाकिंग कार्य में घटिया ईंट लगाकर सरकारी धन के बन्दर बांट का आरोप

डॉ. चन्द्र ने बताया कि इस योजना में पीपी मॉडल पर कार्य किया जायेगा। इसके लिए तीन से चार स्थानों पर जमीन देखी भी जा रही है। प्रयोजन की सुगमता के दृष्टिगत सस्ती व टिकाऊ ज़मीन जहॉ पर मिलेगी उसे ले लिया जायेगा। बैठक के दौरान लो.नि.वि. विभाग द्वारा प्रवेश द्वार के लिए तैयार किया गया नक्शा दिखाये जाने पर डीएम द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।

बहराइच : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने देखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज का हाल,जल्द मिलेगी एक्सरे की सौगात

बैठक के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने मौजूद ग्रामवासियों को नैपियर घास की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। डॉॅ. चन्द्र ने बताया कि नेपियर घास एक ऐसी घास है जिसको एक बार बोने से लगभग 04 से 05 वर्षों तक एक वर्ष में तीन से चार बार कटाई भी की जा सकती है।

नेपियर घास में 12 से 14 प्रतिशत तक प्रोटीन की मात्रा पायी जाती है जो पशुओं के लिए बहुत लाभदायक है। इस घास को छोटे सी जगह तथा मेढ़ पर भी बोया जा सकता है। जिसका तात्पर्य है कि बड़े किसानों से लेकर छोटे किसान भी बो सकते हैं। डॉ. चन्द्र ने कहा कि अक्सर जानकारी न होने पर किसान अपने पशुओं के हरे चारे का प्रबन्ध न कर पाने के कारण पशुओं को अवारा छोड़ देते हैं। जिससे छुट्टा जानवरों की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। इस अवसर पर डीएम डॉ. चन्द्र ने मौजूद किसानों को नैपियर घास के बीज का वितरण भी किया।

बहराइच : दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के गेट पर किसान नेताओं का प्रदर्शन

बैठक के पश्चात डीएम व एस ने अन्य अधिकारियों केे साथ नेता जी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय के लिए प्रस्तावित स्थल का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ. जंग बहादुर यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल, अधि.अभि. जल निगम सौरभ सुमन, प्रमुख नवाबगंज जे.पी. सिंह, बीडीओ नवाबगंज शैलेन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।

बहराइच : जरवल के जतौरा में लोकपाल की जांच में खुली विकास कार्यों की पोल,बृक्षारोपण, तालाब और गैर जनपद की सडक निर्माण का पैसा निकाल किया लाखों का घोटाला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button