बहराइच : बहराइच में बडा हादसा,जन्माष्टमी के अवसर पर (घाघरा) सरयू नदी में स्नान करने गई पांच लड़कियां डूबी, तीन लापता
बहराइच : बहराइच में बडा हादसा,जन्माष्टमी के अवसर पर (घाघरा) सरयू नदी में स्नान करने गई पांच लड़कियां डूबी, तीन लापता
रिपोर्ट, के.के.मिश्रा / विनय शुक्ला बहराइच
मौके पर एसडीएम सीओ एसओ व एनडीआरफ की टीम द्वारा किया जा रहा खोज
घर वालो को कैसरगंज विधायक आनन्द यादव ने बंधाया ढांढस
कैसरगंज थाना क्षेत्र के मंझारा तौकली के पास 300 रेती में जन्म जन्माष्टमी उत्सव के उपलक्ष में ₹300 रेती गांव की दर्जनों लड़कियां सहेलियों के साथ घाघरा घाट तट पर स्नान पूजन करने गई थी और नदी के किनारे खड़ी थी कि अचानक नदी में कटान शुरू हो गई और एकदम से मिट्टी बैठने से 5 लड़कियां धारा में डूब गई जिसमें से 2 लड़कियां तो किसी तरह तैर कर बाहर आ गई तीन अन्य लड़किया काजल 17 रामनिवास राज्यभर,संगीता 21रामपालराज्यभर,शोभा देवी20 पुत्री सतीश चंद्र राज्यभर
का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
मौके पर कैसरगंज विधायक आनन्द यादव एसडीएम महेश कुमार कैथल सीओ कमलेश सिंह तहसीलदार व थाना अध्यक्ष दद्दन सिंह अपनी पूरी पुलिस फोर्स के साथ एनडीआरएफ टीम और ग्रामीणों की मदद से नाव के द्वारा लड़कियों की तलाश की जा रही है मगर 2 घंटे बाद भी अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
एसडीएम ने बताया गांव के तैराको वह एनडीआरएफ की टीम ने काफी दूर-दूर तक खोजबीन की है मगर अभी तक किसी का शव बरामद नहीं हुआ।सीओ कमलेश सिंह ने बताया है।जबतक शव बरामद नही जाते अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कितनी मौते है।टीम खोजबीन में लगी हुई है।