Newsbeat

बहराइच : बहराइच में परिवार रजिस्टर होगा डिजिटल,पंचायती राज निदेशक की अध्यक्षता में कमेटी गठित, बहराइच सहित प्रदेश के पांच जिले चयनित

बहराइच : बहराइच में परिवार रजिस्टर होगा डिजिटल,पंचायती राज निदेशक की अध्यक्षता में कमेटी गठित, बहराइच सहित प्रदेश के पांच जिले चयनित


के.के.मिश्रा बहराइच

बहराइच 20 जून। पंचायत राज विभाग द्वारा पाईलेट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत परिवार रजिस्टर के डिजिटाईज़ेशन हेतु प्रदेश के 05 जनपदों का चयन किया गया है। जिसमें से जनपद मेरठ, इटावा, गाजीपुर एवं बहराइच में परिवार रजिस्टर के डिजिटाईजेशन का कार्य चयनित संस्था यू.पी. डेस्को, लखनऊ के द्वारा किया जा रहा है। जिसके लिए निदेशक, पंचायत राज, उत्तर प्रदेश अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में 05 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।

निदेशक, पंचायत राज अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में गठित टीम ने विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत डीहा का भ्रमण कर परिवार रजिस्टर में अंकित मकान नम्बर एवं अन्य शासकीय अभिलेखों यथा वोटर लिस्ट, राशन कार्ड एवं जनगणना से सम्बन्धित अभिलेखों आदि में अंकित मकान नम्बरोें में एकरूपता इत्यादि का परीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान श्री झा ने ग्रामवासियों से संवाद स्थापित करते हुए पाईलेट प्रोजेक्ट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि डिजिटाईज़ेशन का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद ग्रामवासियों को त्रुटिरहित दस्तावेज़ उपलब्ध हो सकेंगे। श्री झा ने कहा कि आज के भ्रमण का मुख्य उद्देश्य यही है कि परिवार रजिस्टर में अंकित मकान नम्बर एवं अन्य शासकीय अभिलेखों यथा वोटर लिस्ट, राशन कार्ड एवं जनगणना से सम्बन्धित अभिलेखों आदि में अंकित मकान नम्बरोें में एकरूपता होनी चाहिए जिससे डिजिटाईज़्ड नकल प्राप्त करने के बाद किसी ग्रामवासी को कोई दिक्कत न हो।
श्री झा ने ग्रामवासियों से संवाद के दौरान उनकी खेती किसानी, रोज़मर्रा की जिन्दगी तथा उनकी अन्य समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। ग्रामवासियों द्वारा छुट्टा पशुओं को लेकर समस्या बताये जाने पर श्री झा ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व बीडीओ को निर्देश दिया कि ग्रामवासियों की समस्या का शीघ्र ही समाधान कराया जाय। निरीक्षण के दौरान विभिन्न अभिलेखों में मकान नम्बर की भिन्नता पाये जाने पर निर्देश दिया कि अभियान संचालित कर परिवार रजिस्टर का अपडेशन कराया जाय।


ग्राम पंचायत के भ्रमण के दौरान श्री झा ने ग्राम डीहा में निर्मित ग्राम सचिवालय तथा सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया। ग्राम सचिवालय चालू स्थिति में पाया गया। यहॉ पर इण्टरनेट सहित कम्प्यूटर व अन्य व्यवस्थाएं दुरूस्त पायी गईं। पंचायत सहायक आरती भी मौके पर मौजूद थीं। उनके द्वारा ग्रामवासियों के लिए जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र भी जारी करने के साथ-साथ परिवार रजिस्टर की कई नकल भी निर्गत की गई है। यहॉ पाया गया कि परिवार रजिस्टर के अपडेशन का कार्य किया जा रहा है।
इसके उपरान्त श्री झा ने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शौचालय की साफ-सफाई बेहतर पायी गयी। मौके पर शौचालय की केयर टेकर भी मौजूद थीं। श्री झा ने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि समस्त सामुदायिक शौचालयों पर केयर टेकर का नाम व मोबाइल तथा खुलने व बन्द होने का समय अंकित कराया जाय। इसके पश्चात पंचायत भवन में श्री झा ने गर्भवती महिला नेहा की गोद भराई की तथा 06 माह के बच्चे राघवेन्द्र को अन्नप्रासन कराया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, उप निदेशक मुख्यालय श्रीमती प्रवीणा चौधरी, समन्वयक मुख्यालय प्रशान्त मिश्रा, उप निदेशक देवी पाटन मण्डल आर.एस. चौधरी, जिला पंचायत राज्य अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, उपायुक्त, मनरेगा के. डी. गोस्वामी, तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा, खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button