Newsbeat
बहराइच : बहराइच में ईद उल अजहा (बकरीद)की नमाज शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न, डीएम एसपी कडी सुरक्षा के बीच ले रहे थे पल पल का जायजा
बहराइच : बहराइच में ईद उल अजहा (बकरीद)की नमाज शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न, डीएम एसपी कडी सुरक्षा के बीच ले रहे थे पल पल का जायजा
के.के.मिश्रा बहराइच
जनपद में ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गयी। डीएम एसपी कडी सुरक्षा के बीच पल पल का जायजा लेते रहे।
बहराइच में ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज शान्ति पूर्वक सम्पन्न हो गई।नमाजियों ने मुल्क की तरक्की, अमन चैन के साथ बरकत और देश तथा प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी।बकरीद की नमाज के बाद मस्जिदों और और ईदगाहों के बाहर खुशनुमा महौल दिखा।पुलिस प्रशासन ने बकरीद के त्योहार को देखते हुए सुरक्षा के ब्यापक प्रबंध किए थे।
जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी बहराइच ईदगाह में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।डीएम डा.दिनेश चन्द्र ने लोगों से शान्ति और अमन चैन के साथ त्योहार मनाने का आह्वान किया।