Newsbeat

बहराइच : बहराइच में आयोजित होगा तीन दिवसीय ‘‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज’’ कार्यक्रम

बहराइच : बहराइच में आयोजित होगा तीन दिवसीय ‘‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज’’ कार्यक्रम

के.के.मिश्रा बहराइच

बहराइच 08 जुलाई। ‘‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत संस्कृति विभाग द्वारा प्रदर्शनकारी सांस्कृतिक विधाओं यथा- लोक गायन, लोकनृत्य, लोकवादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोकनाट्य, रामलीला, रासलीला, भजन एवं कीर्तन, ललित कला आदि के प्रतिभावान कलाकारों की खोज हेतु जिला स्तर पर ़ित्रदिवसीय  ‘‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज’’ के सफल आयोजन के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि ‘‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज’’ कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए 13 जुलाई 2022 तक आवेदन-पत्र प्राप्त कर लिये जायें तथा 15 जुलाई 2022 से चयन की प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी। बैठक के माध्यम से जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने लोक गायन, लोकनृत्य, लोकवादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोकनाट्य, रामलीला, रासलीला, भजन एवं कीर्तन, ललित कला आदि के प्रतिभावान कलाकारों से आयोजन का भरपूर लाभ उठाये जाने की अपील करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सूचना कार्यालय, बहराइच से निःशुल्क प्रपत्र प्राप्त कर भरे हुए आवेदन-पत्र 13 जुलाई 2022 तक सम्बन्धित कार्यालय में जमा करा दें।
डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि प्रतिभाग करने वाले कलाकारों तथा प्रस्तुति उपरान्त प्रथम तीन श्रेणियों में सूचीबद्ध कलाकारों को संस्कृति विभाग की ई-डायरेक्ट्री में पंजीकृत करने की कार्यवाही के साथ-साथ सम्बन्धित क्यू-आर कोड बेस्ड पहचान पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। कलाकारों को पंजीकरण के आधार पर ही आगामी कार्यक्रमों एवं सरकारी आयोजनों में प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जायेगा। डॉ. चन्द्र ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित ‘‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज’’ में प्रतिभाग करने के लिए कलाकारों को प्रदर्शन के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा। कलाकारों को वाद्ययंत्र एवं संगतकर्ताओं के साथ आयोजन में भाग लेना होगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल, बीएसए अजय कुमार व अन्य अधिकारी, दूरदर्शन के राकेश कुमार, लोक कलाकार राम शंकर मौर्या, जसबीर सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button