बहराइच: बहराइच पुलिस को मिली बडी कामयाबी,एक हजार लीटर कच्ची शराब,दस हजार लीटर लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद
बहराइच: बहराइच पुलिस को मिली बडी कामयाबी,एक हजार लीटर कच्ची शराब,दस हजार लीटर लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद
के.के.मिश्रा बहराइच
कच्ची शराब का निर्माण करते समय पुलिस ने दो अभियुक्तों को एक हजार लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण और दस हजार लीटर लहन बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार के निर्देशन में खैरीघाट पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक निखिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम सोती नाला के निकट शराब का निर्माण करते दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में विश्राम पुत्र शिवराम और राकेश पुत्र पृथ्वीराज निवासी गण गोंडियन पुरवा, थाना ईसानगर जनपद खीरी शामिल है। पुलिस ने मामले में मुअस 330/ 22 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272 भा.दि.वि. के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को जेल रवाना कर दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध शराब बनाने की जानकारी मिल रही थी। इस पर पुलिस को निर्देशित कर उनकी गिरफ्तारी की गई है,आगे भी अवैध शराब के विरुद्ध जिले में अभियान चलता रहेगा।