बहराइच : बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मासूम समेत तीन लोगों घटनास्थल पर दर्दनाक मौत
बहराइच : बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मासूम समेत तीन लोगों घटनास्थल पर दर्दनाक मौत
के.के.मिश्रा बहराइच
आसाम रोड पर बाइक सवारों को दिल्ली से आ रही प्राइवेट बस ने रौंद दिया। दर्दनाक सडक हादसे में मौके पर तीन की मौत हो गई।
रिसिया थाना क्षेत्र के सिंघापुरवा गांव निवासी योगेश कुमार सोनकर (22) पुत्र राजित राम शहर के डिगिहा मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था। रविवार को शाम छह बजे के आसपास योगेश बाइक से घर के लिए रवाना हुआ। रास्ते में एक ग्रामीण और उसकी छह वर्षीय बेटी को लिफ्ट दे दिया।
रिसिया थाना क्षेत्र के आसाम रोड पर पेट्रोल टंकी के निकट बाइक सवार पहुंचे,तभी सवारियों को लेकर आ रही प्राइवेट बस ने बाइक में टक्कर मार दी। मौके पर ही योगेश, मासूम बच्ची समेत तीन की मौत हो गई। मासूम बच्ची और मृतक ग्रामीण की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटनग्रत बस को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष इंद्रजीत यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।