Newsbeat
बहराइच : बलात्कार और पाक्सो एक्ट का वांछित आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल
बहराइच : बलात्कार और पाक्सो एक्ट का वांछित आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल
के.के.मिश्रा बहराइच
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा दिये गये दिशा निर्देश महिला सम्बन्धित जघन्य अपराधो में नामित एंव वांछित अभियुक्त की गिरफ्तार हेतु निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी महोदय कमलेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम ने मु0अ0सं0 96/2022 धारा 376/506 भादवि0 व ¾ पाक्सो एक्ट में नामित अभियुक्त मकबूल पुत्र मुसीम निवासी साईकुट्टी खेसुवा थाना जरवल रोड जनपद बहराइच को आज दिनांक 22.06.2022 को समय करीब 08.40 बजे जरवल रोड तिराहे पर से गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
अभियुक्त मकबूल पुत्र मुसीम निवासी साईकुट्टी खेसुवा थाना जरवलरोड जनपद बहराइच
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह 2. व0उ0नि0 राम देव यादव 3. कां0 रत्नेश यादव 4. कां0 गोपाल थाना जरवल रोड जनपद बहराइच ।