बहराइच : बधिर छात्र की मदद को आगे आये डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र, एक ही दिन में हुई जॉच और बधिर छात्र को मिला श्रवण यंत्र
बहराइच : बधिर छात्र की मदद को आगे आये डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र,
एक ही दिन में हुई जॉच और बधिर छात्र को मिला श्रवण यंत्र
बहराइच 15 जुलाई। वि.ख. विशेश्वरगंज अन्तर्गत ग्राम महरानीपुरवा (गुजरा) नि. इन्द्रदेव पुत्र ओम प्रकाश द्वारा जिलाधिकारी के जनता दर्शन में प्रार्थना-पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि वह श्रेष्ठा योजना के तहत बुद्धा पब्लिक स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। प्रार्थी के दोनों कान खराब है जिससे उसको शिक्षा ग्रहण करने में दिक्कत हो रही है। उसने जिलाधिकारी से कान की मशीन दिलवाये जाने का अनुरोध किया।
छात्र की समस्या का तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित कर छात्र का तत्काल दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत कराकर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से श्रवण यंत्र भी अपने हाथ प्रदान किया। साथ ही छात्र से कहा कि दिव्यांग पेंशन के लिए आवेदन कर दो आपको दिव्यांग पेंशन भी दिलाया जायेगा। इस प्रकार से जनसमस्याओं के प्रति अतिसंवेदनशील जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने एक बार फिर बधिर छात्र की तत्काल मदद कर मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाने तथा उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शासकीय योजनाओं से आच्छादित करने सम्बन्धी निर्देशों को अमलीजामा पहनाया। साथ ही जिले के अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि जनसुनवाई में आने वाले सभी गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार लाभान्वित भी किया जाय।
जनता दर्शन की घटना की विशेषता यह रही कि अनुसूचित जाति के छात्र इन्द्रदेव ने जिलाधिकारी को बताया कि आपके पास मुझे लाने में मेरे परममित्र वैभव शुक्ला की महती भूमिका है। छात्र इन्द्रदेव ने अपने दोस्त का शुक्रिया कुछ इस अंदाज में अदा किया कि ‘‘जीने की नई अदा दी है, खुश रहने की उसने दुऑ दी है, ऐ खुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना, जिसने अपने दिल में मुझे जगह दी है’’। छात्र इन्द्रदेव ने बताया कि हम दोनों मित्र कक्षा 12 के छात्र है। मेरा मित्र वैभव शुक्ला मैथ विषय तथा मैं जीव विज्ञान का छात्र हूॅ। एक ब्राहम्ण छात्र द्वारा अनुसूचित जाति के छात्र की मदद की बात सुनकर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों छात्रों को शाबाशी देते हुए ईश्वर से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।