बहराइच : बकाया भुगतान न मिलने पर किसानों ने प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन,चीनी मिल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी
बहराइच : बकाया भुगतान न मिलने पर किसानों ने प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन,चीनी मिल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी
के.के.मिश्रा बहराइच
चिलवरिया चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों का बकाया भुगतान न करने से नाराज किसानों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। किसानों की मांग है कि बुवाई का समय चल रहा है जिसको देखते हुए सभी किसानों को गन्ने का बकाया भुगतान कराया जाए जिससे किसान खाद बीज खरीद कर अपने खेतों की बुवाई कर सकें।
चिलवरिया चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों का बकाया भुगतान न करने से नाराज क्षेत्र के गन्ना किसानों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया है। किसानों का आरोप है कि चिलवरिया चीनी मिल के महाप्रबंधक पी एन सिंह जानबूझकर गरीब गन्ना किसानों का भुगतान नहीं कर रहे हैं। जिससे किसानों को बुवाई के समय में खाद बीज खरीदने के लिए पैसा न होने से दर-दर की ठोकरें खाना पड़ रहा है।
किसानों ने जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र से मिलकर शीघ्र बकाया गन्ना भुगतान कराने की मांग की।किसानों का आरोप है कि चिलवरिया चीनी मिल के महाप्रबंधक पी एन सिंह किसानों से अभद्रता करते है। किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया गया तो चिलवरिया चीनी मिल के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देगें।