Newsbeat
बहराइच : फेसबुक पर फोटो वायरल करने को लेकर मारपीट, केस दर्ज
बहराइच : फेसबुक पर फोटो वायरल करने को लेकर मारपीट, केस दर्ज
फेसबुक पर फोटो वायरल करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट होगी गयी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया है।
जरवल रोड थानाक्षेत्र के ग्राम अहाता के मजरा भिज्जू पुरवा निवासी धर्मराज निषाद ने थाना जरवल रोड में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी लड़की का फोटो विपक्षी ने फेसबुक पर गलत तरीके से पोस्ट कर वायरल कर दिया।जब विपक्षी के घर जाकर पूछताछ की गई तो गाली गलौज देते हुए फौजदारी पर उतर आए। पुलिस वादी की तहरीर के आधार पर बृजेश पुत्र बजरंगी ग्राम रतनपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया है
प्रभारी निरीक्षक थाना जरवल रोड राजेश कुमार सिंह ने बताया की वादी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जांच उपरांत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।