बहराइच : फ़र्जी मुकदमों से क्षुब्ध बेटी ने लगाई फांसी,कैसरगंज थाने के एक दरोगा पर बीस हज़ार रुपये लेकर पक्षपात करने का आरोप
बहराइच : फ़र्जी मुकदमों से क्षुब्ध बेटी ने लगाई फांसी,कैसरगंज थाने के एक दरोगा पर बीस हज़ार रुपये लेकर पक्षपात करने का आरोप
कैसरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कसेहरी बुजुर्ग निवासिनी हेमा सोनी पुत्री दीनदयाल सोनी ने बुधवार को प्रातः काल लगभग 7:45 बजे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है,उक्त घटना सम्बन्ध में स्थानीय थाना कैसरगंज में बुधवार के दिन आई पी सी की धारा 306 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि जानवर खेत में चराने को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी जिसको को लेकर बीते दिनों विपक्षी द्रोपदी सोनी पत्नी सर्वेश सोनी की तहरीरी सूचना के आधार पर सम्बन्धित थाना कैसरगंज में धारा 323,504,506 सीआरपीसी के तहत दीनदयाल सोनी, सावित्री देवी, हेमा सोनी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
उक्त मामले से क्षुब्ध होकर बेटी हेमा सोनी ने बुधवार की सुबह में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक हेमा सोनी की माँ सावित्री देवी ने रोते बिलखते हुए मीडिया को बताया कि पिछले तीन दिनों से मैं स्थानीय थाना कैसरगंज के चक्कर लगा रही हूँ,लेकिन मेरा मुकदमा नहीं लिखा गया,जबकि विपक्षी द्रोपदी सोनी से बीस हज़ार की रिश्वत लेकर दरोगा एक दरोगा ने मेरे व मेरे पति तथा जवान बेटी के विरुद्ध फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कर लिया था ।
जिससे सदमे में आकर मेरी बेटी हेमा सोनी ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।उक्त घटना की सूचना पर थाना प्रभारी दद्दन सिंह फोर्स के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मुकदमा अपराध संख्या 306 पंजीकृत कर अत्यंत प्रशिक्षण के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया है।उक्त के क्रम में थाना प्रभारी कैसरगंज ददन सिंह ने बताया कि इस घटना से पहले मुझे कोई भी प्रार्थना पत्र नहीं मिला था।मृत्यु होने के बाद आज मुझे तहरीर मिली है, जिसपर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
बहराइच : डिप्टी सीएम ने किया जरवल के तप्पेसिपाह में पानी टंकी का निरीक्षण