बहराइच : प्रा०वि० डिहवा खुर्द में दरवाजे की कुंडी तोडकर चोरी,कैसरगंज पुलिस ने शुरू की जांच
बहराइच : प्रा०वि० डिहवा खुर्द में दरवाजे की कुंडी तोडकर चोरी,कैसरगंज पुलिस ने शुरू की जांच
विद्यालय में चोरों ने कमरे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर बर्तन, खाद्यान्न रखी कायाकल्प के लिए रखीं टाइल्स पर हाथ साफ किया
गुरुवार को विकास खण्ड जरवल के प्राथमिक विद्यालय डिहवा खुर्द में चोर विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष के दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर रखे मिड डे मील बनाने के बर्तन व खाद्यान्न उड़ा ले गए।
सुबह विद्यालय पहुँचे शिक्षकों ने जब परिसर स्थित अतिरिक्त कक्षा कक्ष के दरवाजे की कुंडी टूटी देखी तब चोरी की घटना का पता चला। मौके पर पहुँचे प्रधान रुद्र प्रताप यादव व अन्य लोगों ने देखने पर पाया कि चोर मध्याह्न भोजन बनाने में प्रयुक्त बर्तन भगोना बाल्टी, कड़ाही, एक बोरी गेहूं, चावल, तथा विद्यालय में कायाकल्प कार्य के लिए रखी 8 पेटी टाइल्स आदि गायब हैं।
तत्काल उन्होंने इसकी सूचना प्रधान समेत अन्य ग्रामीणों को दी। घटना के सम्बंध में प्रधानाध्यापक वसीम अहमद ने प्रभारी निरीक्षक थाना कैसरगंज को अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।