बहराइच : प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ न करने वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं के विरूद्ध होगी कार्रवाई
बहराइच : प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ न करने वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं के विरूद्ध होगी कार्रवाई
बहराइच 25 अगस्त। बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला कौशल समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ न करने वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं के विरूद्ध कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदाता तत्काल प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें। डीएम डॉ. चन्द्र ने जिला समन्वयक को यह भी निर्देश दिया कि प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ न करने वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं के विरूद्ध कार्रवाई हेतु मिशन निदेशक को पत्र भी भिजवायें। डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देश दिया कि शासन के मंशानुरूप सभी पात्र एवं अर्ह युवक-युवतियों को कौशल विकास हेतु पुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करें तथा प्रशिक्षित एवं दक्ष युवक-युवतियों को विभिन्न ट्रेड अन्तर्गत सेवायोजित भी कराया जाय।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई/जिला समन्वयक प्रदीप अग्निहोत्री, प्रधानाचार्य पॉलीटेक्निक, उपायुक्त उद्योग, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी तथा प्रशिक्षण प्रदाता मौजूद रहे।