बहराइच : प्रधानमंत्री के जन्मदिन दिवस पर स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन
बहराइच : प्रधानमंत्री के जन्मदिन दिवस पर स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर आयोजित सेवा पखवारा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरवल मुस्तफाबाद में स्वास्थ्य मेले का उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री आदरणीय मुकुट बिहारी वर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा की कोरोना जैसी महामारी पर भारत के प्रधानमंत्री ने के नेतृत्व में जिस प्रकार नियंत्रण किया गया और कोरोना वैक्सीन बनाकर अपने देश ही नहीं दुनिया के अन्य देशों में भी भारत की वैक्सीन ने लोगों की जान बचाई यह बात किसी से छुपी नहीं है।
आज प्रधानमंत्री जी ने अपने जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय कर लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया है उन्होंने आगे कहा की केंद्र सरकार की आयुष्मान कार्ड धारक को अब कैंसर तथा लीवर संबंधित गंभीर बीमारियों के इलाज को भी इस योजना में शामिल किया गया है अब इन बीमारियों का भी इलाज इस कार्ड से माध्यम से संभव हो सकेगा जिसका एक बड़ा लाभ लोगों को मिलने वाला है।
इस मौके पर मंत्री श्री वर्मा ने दो महिलाओं की गोद भराई तथा अन्नप्राशन भी कराया। कार्यक्रम के अंत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ निखिल सिंह ने आए हुए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लोकतंत्र सेनानी प्रमोद गुप्ता ब्लाक प्रमुख विपेंद्र वर्मा मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा महामंत्री प्रदीप जायसवाल जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश अवस्थी रामचंद्र वर्मा राम लौटन जयसवाल अभिजीत गुप्ता यीशु ऋषि राजपूत सनी वर्मा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारी गणों सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।