बहराइच : पेड से लटकती मिली महिला की लाश,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बहराइच : पेड से लटकती मिली महिला की लाश,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मंगलवार शुबह घर से घायब हुयी थी महिला, परिजनों की खोजबीन के बाद भी नही लगा था सुराग
बुधवार सुबह जामुन के पेड से लटकी मिली महिला की लाश,परिवार में मातम
कैसरगंज थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत कोहली साइन बगिया का मामला
जनपद में तीसरी हत्या होने से क्षेत्र में फैली सनसनी
जनपद बहराइच के थाना कैसरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहली मजरा साइन बगिया के निवासी सलामत अली पत्नी सबीना उम्र 45 वर्ष,,
सुबह 9:30 बजे मंगलवार को घर से लापता होने के बाद बुधवार को सुबह 7:30 बजे जानकारी मिली ग्रामीणों द्वारा
जानकारी मिली गांव से 500 मीटर की दूरी पर बगीचा में जामुन के पेड़ से लटकी लाश मिलने से,,,
क्षेत्र में फैली सनसनी मृतक महिला के पति वा मृतक के परिजन जताया हत्या की आशंका ,,
वहीं ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ने इस घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष को अवगत कराया सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुटे ,,,
वहीं मृतक के पति व मृतक के मायके वाले हत्या का आशंका जता रहे हैं,,,
सलामत अली पत्नी मृतक सबीना उम्र 45 वर्ष जो गांव के बाहर 500 मीटर दूरी पर बगीचा में जामुन के पेड़ से लटका मिला शव,,,
पूरा मामला जनपद बहराइच के थाना कैसरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहली के मजरा सहन बगिया का है,,