Newsbeat

बहराइच: “पेड़ लगाएं, जलवायु शुद्ध बनाएं ” वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगाए गए पौधे

बहराइच: “पेड़ लगाएं, जलवायु शुद्ध बनाएं ” वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगाए गए पौधे

के.के.मिश्रा बहराइच

 

वृक्षारोपण कार्यक्रम के क्रम में आज जरवल कस्बा के विभिन्न हिस्सों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के पदाधिकारी तथा नगर के कर्मचारी सभासद गण ने अपना पूरा सहयोग देकर के कार्यक्रम को सफल बनाया जिसमें जरवल कस्बा के समाजसेवी किसान नेता भाकियू जनशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव युवा रजीउद्दीन बच्छन ने ऐसी जगहों को चिन्हित किया जहां पर पेड़ो की आवश्यकता थी उन जगहों पर विभिन्न प्रकार के छायादार पेड़ो को लगाया गया।

और लोगों से अपील किया कि आप भी अपने आस-पास जहा भी पेड़ों की आवश्यकता है पेड जरूर लगाऐ पेड़ हमारी जीवन शैली का अभिन्न हिस्सा है पेड़ हमें ऑक्सीजन देते है। पेड़ हमें फल देते है, तथा लकड़ी देते है, जिससे हम अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करते हैं ।

उत्तर प्रदेश शासन एवं जिलाधिकारी बहराइच डा० दिनेश चन्द्र जी के द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपना सहयोग देकर जनपद बहराइच को हरा भरा बनाने में भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के सभी पदाधिकारियों ने अपना भरपूर सहयोग दिया। जनपद के विभिन्न हिस्सों में पेड़ो को लगाने के लिए आगे भी कार्यक्रम को संचालित किया जाएगा।

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव चन्द्र भान सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मुकीद सिद्दीकी, जिलाध्यक्ष बहराइच धरम चन्द्र महेश, जिला महासचिव मोहम्मद आसिफ,भाकियू टिकैत जिलाध्यक्ष मोहन लाल वर्मा, अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष नसीम अहमद, वर्तमान सभासद मोहम्मद शरीब, नगर पंचायत जरवल के वर्तमान लेखा लिपिक शाहिद अली बाबू, ओमान खान, मोहम्मद आकिब, मोहम्मद साबान, राम उदित शर्मा, मोहम्मद उमर, जीशान अहमद, फरमान अंसारी, फार्मेसिस्ट युवा नेता तुफैल उवैसी ने अपना पूरा सहयोग दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button