बहराइच : पूजा समितियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक में शान्ति पूर्ण तरीके से गणेश पूजा सम्पन्न कराने के कप्तान ने दिए निर्देश
बहराइच : पूजा समितियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक में शान्ति पूर्ण तरीके से गणेश पूजा सम्पन्न कराने के कप्तान ने दिए निर्देश
के.के.मिश्रा बहराइच
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने पुलिस लाइन सभागार में आगामी गणेश चतुर्थी त्योहार के अवसर पर होने वाली गणेश प्रतिमा की स्थापना एवं उनके विसर्जन के सम्बन्ध में गणेश पूजा समिति के पदाधिकारियों और सम्बंधित थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर जनपद में शांति ,सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।
सभी थाना प्रभारियों एवं मूर्ति स्थापित करने वाली समितियों के सदस्यों के साथ वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण का निर्देश भी अधीनस्थ को दिया गया।
थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में शान्ति सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिए।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार सहित पुलिस के अधिकारी और गणेश पूजा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।