बहराइच : पुस्तकें पाकर खिले बच्चो के चेहरे ,मुख्य अतिथि ने वितरित की पुस्तकें
बहराइच : पुस्तकें पाकर खिले बच्चो के चेहरे ,मुख्य अतिथि ने वितरित की पुस्तकें
विनय कुमार शुक्ला
फखरपुर/बहराइच।।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी फखरपुर जगन्नाथ यादव के कुशल निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय सिपहिया हुलास एवम संबिलियन विद्यालय चारीगह विकासखंड फखरपुर जनपद बहराइच में सरस्वती पूजन कर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सरिता देवी एवम प्रधान प्रतिनिधि राजितराम प्रधान अध्यापक सफीक अहमद एवम प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक अध्यापक अयाज अहमद राईनी की उपस्थिति में समारोह पूर्वक छात्र-छात्राओं को पुस्तकें वितरित की गई ।
बहराइच : डिप्टी सीएम ने किया जरवल के तप्पेसिपाह में पानी टंकी का निरीक्षण
पुस्तकें पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान दिखी । पुस्तक वितरण कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से प्रधानाध्यापक अयाज अहमद रायनी एवम सफीक अहमद ने डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर एवं निपुण भारत मिशन के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया ।
सभी से अनुरोध किया कि जिन के खातों में 1200 रुपये की धनराशि प्राप्त हो गई है वह सभी ड्रेस 2 जोड़ी स्वेटर जूता मोजा बैग स्टेशनरी शीघ्र खरीद ले । ग्राम प्रधान एवं विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष प्रधान अध्यापक एवम सहायक अध्यापक एवम शिक्षामित्र सुनील कुमार शुक्ला दिया तथा विद्यालय की व्यवस्था देख कर हर्ष व्यक्त किया ।
इस अवसर पर शिक्षक ज्योति अनुराग वर्मा ज्ञानप्रकाश मिश्रा चंद्र शेखर सिंह मिर्जा साहब बेग मदन गोपाल मिश्रा सहित अभिभावक मौजूद रहे।