Newsbeat
बहराइच : पुलिस व एसएसबी ने पुलिस बैण्ड के साथ निकाली तिरंगा यात्रा,डीएम व एसपी ने किया तिरंगा यात्रा का नेतृत्व
बहराइच : पुलिस व एसएसबी ने पुलिस बैण्ड के साथ निकाली तिरंगा यात्रा,डीएम व एसपी ने किया तिरंगा यात्रा का नेतृत्व
बहराइच 11 अगस्त। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा तथा प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की नेतृत्व में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त, 2022 तक आयोजित होने वाले ‘‘स्वतन्त्रता सप्ताह’’ के शुभारम्भ अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस व एसएसबी के जवानों द्वारा पुलिस बैण्ड के साथ कलेक्ट्रेट सभागार से सेनानी भवन परिसर स्थित त्रिमूर्ति स्थल तक तिरंगा यात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण अशोक कुमार, ज़िला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, 42वीं बटालियन एसएसबी के डिप्टी कमाण्डेन्ट अनिल यादव मौजूद रहे।