Newsbeat
बहराइच : पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र द्वारा स्नेह मिलन एवं अभिनंदन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बहराइच : पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र द्वारा स्नेह मिलन एवं अभिनंदन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा पुलिस लाइन के सभागार में परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पारिवारिक विवाद समाप्त कर हंसी खुशी रह रहे परिवारों के साथ स्नेह मिलन एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान आपसी मतभेद भुलाकर एक साथ रहने को राजी परिवारों को तिरंगा और शाल देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी लाइन एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण के साथ ही परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर्स भी उपस्थित रहे।