बहराइच : पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान,28 वाहनों के काटे चालान, दो वाहन किए सीज
बहराइच : पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान,28 वाहनों के काटे चालान, दो वाहन किए सीज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्जय सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात विनय कुमार द्विवेदी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात बहराइच आनेंद्र यादव , उपनिरीक्षक यातायात शशीकांत कौल , आरक्षी दिनेश चौहान , आरक्षी रवि कुमार , आरक्षी विकास यादव , आरक्षी निरपम यादव के द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों – तिराहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान के अंतर्गत 28 वाहनों से 84200/- रुपए का चालान किया गया। दो ऐसे वाहनों का चालान किया गया जो नो एंट्री क्षेत्र में संचालन करते हुए पाए गए। कागज न होने पर दो वाहनों को सीज किया गया । अवैध टैक्सी/बस स्टैंड बना कर वाहनों का संचालन न करने हेतु अपील किया गया ।
आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।किसी भी वाहन का संचालन करते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा ई-रिक्शा चालकों को सूर्यास्त होने के बाद हेड लाइट जलाने हेतु जागरुक किया गया l