बहराइच : पुलिस को मिली बडी कामयाबी, तस्कर गिरफ्तार,एक करोड़ की चरस और 46 हजार रुपए नकदी बरामद

बहराइच : पुलिस को मिली बडी कामयाबी, तस्कर गिरफ्तार,एक करोड़ की चरस और 46 हजार रुपए नकदी बरामद
के.के.मिश्रा बहराइच
बहराइच पुलिस को बडी कामयाबी मिली है।शनिवार को जांच के दौरान मादक पदार्थों के तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 46 हजार रुपए नकदी नेपाली और दो किलो चरस बरामद किया है। बरामद नेपाली रुपया और चरस को सीज कर पुलिस ने तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
खैरीघाट थानाध्यक्ष निखिल श्रीवास्तव के साथ उप निरीक्षक संजय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल दयानंद सिंह, बलराम त्रिपाठी, आलोक शुक्ला और रूपेंद्र शर्मा की टीम शुक्रवार रात 10 बजे जांच अभियान चला रही थी। अलीनगर बाजार में एक संदिग्ध युवक दिखा।युवक को रोककर तलाशी लेने पर उसके पास से दो किलो चरस और 500 तथा एक हजार नोट के कुल 46 हजार नेपाली रूपया बरामद हुआ।पुलिस की पूछताछ में उसकी पहचान मेराज पुत्र रियाज उर्फ खुरचाली निवासी अली नगर के रूप में हुई है।
पुलिस ने बरामद रुपए और चरस को सीज कर तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष खैरीघाट निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी मादक पदार्थ तस्कर है,जिसके विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में 12 मुकदमे दर्ज हैं। बरामद चरस की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ रूपए आंकी गयी है।