Newsbeat

बहराइच : पुलिस की सक्रियता ने बचायी युवती की जान,युवती को परिजनों को सौंपा

बहराइच : पुलिस की सक्रियता ने बचायी युवती की जान,युवती को परिजनों को सौंपा

घाघरा नदी में कूदकर जान देने आई युवती को ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ने सक्रियता दिखाते हुए सकुशल बचा लिया है। समझा-बुझाकर युवती को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक जिले के मोतीपुर थाना अंतर्गत गुजराना गांव निवासी खुशबू पत्नी अमन अपने तीन बच्चों व पति के साथ लखनऊ में लोहिया पार्क के निकट उजरियांव गांव में बीते कुछ सालों से रहती हैं।

बहराइच : फ़र्जी मुकदमों से क्षुब्ध बेटी ने लगाई फांसी,कैसरगंज थाने के एक दरोगा पर बीस हज़ार रुपये लेकर पक्षपात करने का आरोप

उनके पति वही लकड़ी का कारोबार करते हैं। पति से अनबन हो जाने से क्षुब्ध होकर खुशबू बृहस्पतिवार की शाम घाघरा नदी में कूदकर जान देने के लिए लखनऊ से घाघरा घाट संजय सेतु आ गई। तभी संजय सेतु से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने बीच पुल पर युवती को रोते हुए संदिग्ध रूप से देख कर घाघराघाट पुलिस चौकी पर सूचना दी।

बहराइच : मनरेगा लोकपाल की जांच मे हुयी घोटाले की पुष्टि,कार्यवाही पेन्डिंग,उच्च न्यायालय ने दिया डीएम को कार्यवाही का निर्देश

जहां ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल संजीत यादव व अवधेश ने सक्रियता दिखाते हुए दौड़ कर तत्काल संजय सेतु पहुंच गए। युवती घाघरा नदी में छलांग लगाने ही जा रही थी ,तब तक सिपाहियों ने युवती को रोक लिया। काफी समझाने पर युवती मान गई जिसे घाघराघाट पुलिस चौकी लाया गया।

बहराइच : जरवल के जतौरा में लोकपाल की जांच में खुली विकास कार्यों की पोल,बृक्षारोपण, तालाब और गैर जनपद की सडक निर्माण का पैसा निकाल किया लाखों का घोटाला

पुलिस ने सूचना तत्काल युवती के परिजनों को दी। थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि समझाबुझा कर युवती को
उसके भाई रुस्तम के हवाले कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button