बहराइच : पुलिस की छापेमारी में तीन जुआरी गिरफ्तार
बहराइच : पुलिस की छापेमारी में तीन जुआरी गिरफ्तार
के.के.मिश्रा
प्रभारी निरीक्षक सुजौली राजेश कुमार ने टीम गठीत कर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे ।पुलिस को सूचना मिली कि तिगडा गांव जंगल के पास तीन लोग बैठकर जुआ खेल रहे है।पुलिस ने छापेमारी में नादिर अली उर्फ प्रधान पुत्र अमीर हसन उम्र करीब 37 वर्ष निवासी कोहली दा0 रमपुरवा थाना सुजौली जनपद बहराइच ,वकील कुमार पुत्र पदुमलाल उम्र करीब 24 वर्ष नि0 कोहली दा0 रमपुरवा थाना सुजौली जनपद बहराइच , सूरज कुमार पुत्र विश्वनाथ उम्र करीब 23 वर्ष नि0 मटेही थाना सुजौली जनपद बहराइच को जुआ खेलते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने मु0अ0सं0 104/2022 धारा 13 जुआ अधिनियम में पंजीकरण कर करवाई की गयी ।
नाम पता अभियुक्तगण
1- नादिर अली उर्फ प्रधान पुत्र अमीर हसन उम्र करीब 37 वर्ष निवासी कोहली दा0 रमपुरवा थाना सुजौली जनपद बहराइच
2. वकील कुमार पुत्र पदुमलाल उम्र करीब 24 वर्ष नि0 कोहली दा0 रमपुरवा थाना सुजौली जनपद बहराइच
3. सूरज कुमार पुत्र विश्वनाथ उम्र करीब 23 वर्ष नि0 मटेही थाना सुजौल जनपद बहराइच
बरामद माल
अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते माल फड 330 रू बरामद होना ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम
1. का0 विनोद यादव थाना सुजौली बहराइच
2. का0 राजेश राणा थाना सुजौली बहराइच
3. का0 मो0 अबरार थाना सुजौली जनपद बहराइच