बहराइच : पुलिस और एसएसबी टीम की संयुक्त टीम को मिली बडी कामयाबी,दो करोड़ दस लाख की अवैध चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, मोबाइल,बाइक,नगदी और गाडी बरामद
बहराइच : पुलिस और एसएसबी टीम की संयुक्त टीम को मिली बडी कामयाबी,दो करोड़ दस लाख की अवैध चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, मोबाइल,बाइक,नगदी और गाडी बरामद
बहराइच : डिप्टी सीएम ने किया जरवल के तप्पेसिपाह में पानी टंकी का निरीक्षण
रुपईडीहा पुलिस को मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके कब्जे से 7 किलो अवैध चरस,नकदी,मोबाइल ,बाइक और चार पहिया गाडी बरामद की गई है। बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में दो करोड़ दस लाख रुपए आंकी जा रही है।
बस्ती : पोती और बाबा का रिस्ता हुआ तार-तार,बाबा ने पोती से जबरन किया बलात्कार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया रुपईडीहा के प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक, उपनिरीक्षक रुदल बहादुर सिंह, उप निरीक्षक प्रेमचंद यादव, उपनिरीक्षक शिवम कुमार कनौजिया, उप निरीक्षक अजेश कुमार, सिपाही राजेंद्र मोदनवाल, अशोक तिवारी, गोविंद यादव, अतीक कुमार, संतोष प्रजापति, अनिल कुमार और सीमा सुरक्षा बल के निरीक्षक मनोहर सिंह ,सिपाही पंकज कुमार, सुशील कुमार ,विशाल की संयुक्त टीम को गश्त के दौरान रोडवेज बस अड्डा के पास रेशम खड़गा पुत्र गोवर्धन खडगा निवासी धारापानी सूकर खेत नेपाल, रिजवान पुत्र कुर्बान निवासी बाकी गांव नेपाल, वसीम पुत्र आरिफ निवासी जैसपुर नेपाल तथा दल बहादुर शाही पुत्र तिखू शाही निवासी कुसेगांव नेपाल संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए।
पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ की। तलाशी के दौरान 7 किलो अवैध चरस, 6 मोबाइल, ₹10300 नगद नेपाली मुद्रा, एक महिंद्रा स्कॉर्पियो, एक अपाचे मोटरसाइकिल तथा एक गले की चैन बरामद हुई है। पकड़ी गई चरस की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत दो करोड़ दस लाख रुपए आंकी गई है।