बहराइच : पुलिस अधीक्षक ने फहराया तिरंगा,आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा फहराने की अपील
बहराइच : पुलिस अधीक्षक ने फहराया तिरंगा,आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा फहराने की अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा अपने आवास व पुलिस लाईन स्थित पुलिस कर्मचारियों के आवास पर स्वयं तिरंगा लगाकर पुलिस परिवार व आमजनमानस को तिरंगा लगाने हेतु प्रेरित किया।
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने पुलिस अधीक्षक आवास परिसर में राष्ट्रीय ध्वज को ससम्मान फहराया। पुलिस आवास, पुलिस कार्यालय, रिजर्व पुलिस लाइन एवं जनपद के समस्त थाना/चौकियों, पुलिस भवनो में तिरंगा लगाने हेतु पुलिस बल को प्रेरित किया।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन स्थित पुलिस आवास में रह रहे पुलिस कर्मचारियों के आवास पर स्वंय तिरंगा लगाकर आमजन व पुलिस परिवार को तिरंगा झण्डा लगाने व आजादी के अमृत महोत्सव में बढ़ चढकर प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी लाइंस समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।