बहराइच : पुलिस अधीक्षक ने किया तीन थानों का रात्रि में औचक निरीक्षण,पीडितों को मिले न्याय,निरीक्षण में उपस्थित कर्मियों को दिया निर्देश
बहराइच : पुलिस अधीक्षक ने किया तीन थानों का रात्रि में औचक निरीक्षण,पीडितों को मिले न्याय,निरीक्षण में उपस्थित कर्मियों को दिया निर्देश
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा थाना रानीपुर, थाना हुजूरपुर व थाना कोतवाली कैसरगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।इस दौरान शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना परिसर की सुरक्षा एवं रात्रि में विभिन्न ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की सतर्कता की जांच की गई।
पुलिस अधीक्षक ने थाने के विभिन्न अभिलेखों की भी जांच की एवं अभिलेखों को निरंतर अद्यतीत करते रहने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्रि ड्यूटी में लगे कर्मचारियों एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के समय रास्ते में अपनी खराब गाड़ी के कारण परेशान आमजन को उचित संसाधन उपलब्ध कराते हुए उनकी सहायता हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के अचानक तीन थानों के किए गए निरीक्षण से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
ऑल इज वेल दिखाने के लिए थानेदार लगे रहे। अचानक निरीक्षण की सूचना पाकर पुलिस महकमा चौकन्ना हो गया और गांवों ,कस्बों तथा हाईवे में पुलिस गश्त तेज कर दी गई।