बहराइच : पुलिस अधीक्षक की चली तबादला एक्सप्रेस,772 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला,जरवलरोड में किसान नेता से अभद्रता करने वाले दरोगा को कप्तान ने भेजा राम गांव
बहराइच : पुलिस अधीक्षक की चली तबादला एक्सप्रेस,772 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला,जरवलरोड में किसान नेता से अभद्रता करने वाले दरोगा को कप्तान ने भेजा राम गांव
के के मिश्रा न्यूज़ टुडे यूपी डॉट कॉम
पुलिस अधीक्षक की तबादला एक्सप्रेस में 770 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर स्थानांतरित किया गया है। विवादों में रहे जरवलरोड के उप निरीक्षक रामदेव यादव को राम गांव भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में एक साथ 770 पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए है।
पुलिस लाइन में रहे 293 आरक्षियों को थाने में भेज दिया गया है,जबकि 283 आरक्षियों को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है ।
192 नागरिक पुलिस के जवानों का थाना बदला गया है। 66 उप निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है।
बहराइच : दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के गेट पर किसान नेताओं का प्रदर्शन
भारी भरकम हुए तबादले से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
बस्ती : पोती और बाबा का रिस्ता हुआ तार-तार,बाबा ने पोती से जबरन किया बलात्कार
हरदी थाना प्रभारी पेट्रोल पंप लूट काण्ड का खुलासा न कर पाने के कारण निलम्बित किए गए है।पुलिस अधीक्षक के पीआरओ को हरदी थाने का इंचार्ज बनाया गया है।