बहराइच : पुलिया क्षतिग्रस्त होने से लोगों की बढी परेशानी,गड्ढे में गिरकर कई हुए घायल
बहराइच : पुलिया क्षतिग्रस्त होने से लोगों की बढी परेशानी,गड्ढे में गिरकर कई हुए घायल
नानपारा राष्ट्रीय राजमार्ग से मिला हुआ गुलाल पुरवा , सिलेटनगंज , जुड़ा , मानिकपुर बघोली आदि ग्राम पंचायत के निवासियों का नानपारा बहराइच का निरंतर आवागमन रहता है ।एक तो इस सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि कई बार इस सडक पर चलने वाले ग्रामीण गिरकर चोटिल हो गए है। मरम्मत के नाम पर कार्य दायीं संस्था के ठेकेदार ने लेपन करवाकर इतिश्री कर लिया।बरसात में तो इस सडक पर ग्रामीणों का चलना दूभर हो जाता है। हमेशा डर बना रहता है कि फिसल कर गिरने से हाथ पैर न टूट जाये।
रात मे कई बार ऑटो रिक्शा सवारियों सहित पलट चुकी है। साईकिल से चलने वाले लोगों हाथ पैर फ्रैक्चर हो गया है। जैसे ही आप इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग से मुड़ेंगे वैसे ही आप को वहाँ पर रूक रुक कर इधर उधर अपनी नजरें रखनी पड़ती है कि क्षतिग्रस्त वा टूटा हुआ पूर्व में एक पुलिया थी वह धाराशायी हो गई तो आवागमन बाधित न हो सीमेंट के पाइप से उपर मिट्टी चटा कर इस मोड़ को चलने वाला जै से तै से बनवा दिया गया , इधर से भारी वाहन लोड लेकर नही निकल सकता पर निकला तो पुनः नाला पर काम चलाऊ ये मोड़ का अगल बगल सहित पाईप का पटान पूर्व की भांति का शक्ल अख्तियार कर लिया है ।
इस गाँव के ग्रामीणों का कहना है कि शाम होने के बाद मोड़ पर निकलने के लिए भय बना रहता है कि नाला में न गिर जायें ,, ग्रामीणों की माँग है सम्बन्धित जिम्मेदार विभाग इस पर यदि समय रहते सुधार मरम्मत कार्य तो करवा दें नही तो किसी न किसी दिन इस मोड़ पर बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। दुर्घटना को यह मोड़ पार करना मौत की दावत दे रहा है ।