Newsbeat
बहराइच : पीली ईट से किया जा रहा हॉस्पिटल का निर्माण
बहराइच : पीली ईट से किया जा रहा हॉस्पिटल का निर्माण
लखनऊ बहराइच हाईवे स्थित कैसरगंज ठाकुर हुकुम सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थिति महिला हॉस्पिटल के परिसर में ठेकेदार द्वारा पीले ईट से निर्माण कराया जा रहा है।
50 शैय्या बिंग मानिटरिंग महिला हॉस्पिटल के परिसर में नया निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा पीला ईट निर्माण कार्य कराया जा रहा है।घटिया निर्माण सामग्री लगाकर बनाए जा रहे हास्पिटल की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे है।
सरकार द्वारा मानक के अनुसार निर्माण कार्य कराने के लिए जेई की नियुक्ति की है,लेकिन कमीशन के चक्कर में जई और ठेकेदार मिलकर मानक के विपरीत निर्माण कर सरकारी धन का गबन कर रहे है।जिससे एक तरफ निर्माणाधीन विल्डिंग कमजोर होगी,वही दूसरी तरफ सरकारी खजाने को चपत लगेगी।