बहराइच : पीएम किसान पोर्टल पर डाटा फीडिंग कार्य में शिथिलता पर होगी दण्डात्मक कार्रवाई: डीएम
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
बहराइच : पीएम किसान पोर्टल पर डाटा फीडिंग कार्य में शिथिलता पर होगी दण्डात्मक कार्रवाई: डीएम
बहराइच 22 अगस्त। भूलेख सत्यापन एवं पीएम किसान पोर्टल पर डाटा अपलोडिंग एवं फीडिंग कार्य की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में तहसीलवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पाया कि तहसील कैसरगंज, पयागपुर व मोतीपुर में फीडिंग कार्य संतोषजनक न पाये जाने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि 03 दिवस में स्थिति में सुधार लायें अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों के विरूद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान किये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र व प्रदेश सरकार की अत्यन्त महत्वाकांक्षी योजना है। इसलिए राजस्व, कृषि व अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि भूलेख सत्यापन के पश्चात पीएम किसान पोर्टल पर डाटा अपलोड तथा फीडिंग का कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण हो जाये।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, महसी रामदास, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, तहसीलदारगण, राजस्व एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।