बहराइच : पीएम आवास योजना शहरी का आवास निर्माण न करानेे वाले लाभर्थियों पर दर्ज होगी एफआईआर
बहराइच : पीएम आवास योजना शहरी का आवास निर्माण न करानेे वाले लाभर्थियों पर दर्ज होगी एफआईआर
बहराइच 19 जुलाई। परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बहराइच व नानपारा तथा नगर पंचायत जरवल, रिसिया व पयागपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत चयनित 10350 लाभार्थियो के खाते में रू. 50,000 प्रत्येक लाभार्थी की दर से प्रथम किश्त, 8473 लाभार्थियों के खाते में रू. 1,50,000 प्रत्येक लाभार्थी की दर से द्वितीय किश्त तथा 6553 लाभार्थियो के खाते में तृतीय किश्त के रूप में प्रति लाभार्थी की दर से रू. 50-50 हज़ार की धनराशि भेजी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि पी.एम. आवास (शहरी) अन्तर्गत लाभार्थियों के खाते में भेजी गयी धनराशि नगर पालिका परिषद नानपारा के 33 व नगर पंचायत रिसिया के 32 ऐसे लाभार्थी हैं जो धनराशि प्राप्त होने के बावजूद आवास का निर्माण नहीं करा रहे है। पीओ डूडा श्री सिंह ने बताया कि इस स्थिति पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये है कि ऐसे लाभार्थी तत्काल अपने आवासों का निर्माण प्रारम्भ कर दें। साथ ही अपूर्ण आवासों के लाभार्थी तत्काल अपने आवासों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा सम्बन्धित लाभार्थी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए वसूली की कार्यवाही की जायेगी।