बहराइच : पिता के हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल,रुपयों के लेनदेन में हंसिया मारकर की थी पिता की हत्या
बहराइच : पिता के हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल,रुपयों के लेनदेन में हंसिया मारकर की थी पिता की हत्या
पुलिस ने सोमवार को चिरैता लक्ष्मन पुर में हुए हत्याकांड के आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल दिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त हंसिया को बरामद कर सीज कर दिया है। मालूम हो कि पुत्र ने रुपए न मिलने पर पिता की हत्या कर दी थी।
कोतवाली मूर्तिहा के जंगल मटेरा लक्ष्मनपुर गांव निवासी श्याम लाल (72) की सोमवार दोपहर में पुत्र सुकई से रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। जिस पर नाराज पुत्र ने शराब के नशे में पिता पर हंसिया से ताबड़ तोड़ कई बार कर दिया था,जिससे मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश प्रताप सिंह और कोतवाल ने मौके का मुआयना किया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार राणा ने बताया कि रात 11 बजे वरिष्ठ उप निरीक्षक गजेन्द्र पाण्डेय मय, दीपक कुमार, रामू गोंड, विनय कुमार की टीम ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।