Newsbeat
बहराइच : पारिवारिक विवाद में युवक ने ट्रेन के आगे लगायी छलांग, कटकर मौत
बहराइच : पारिवारिक विवाद में युवक ने ट्रेन के आगे लगायी छलांग, कटकर मौत
के.के.मिश्रा बहराइच
पारिवारिक विवाद में युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मौके पर पहुंची जीआरपी व यूपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद धौकल पुरवा निवासी वर्षीय नूर आलम (28) पुत्र स्वर्गीय ननकू ने पारिवारिक विवाद मे ट्रेन के आगे छलांग लगा दी, जिससे युवक की कटकर मौत हो गई । सोमवार सुबह करीब दस बजे जरवलरोड रेलवे स्टेशन के पास रोडवेज तिराहे के निकट रेलवे फाटक के पास गोंडा से लखनऊ की तरफ जा रही ट्रेन के कूद गया ।
ट्रेन के आगे कूदने से युवक का दाहिना पैर कट गया साथ ही शरीर भी कट गया। मौके पर पहुंचे रेलकर्मी व जरवलरोड पुलिस सव की शिनाख्त करते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी है।
मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा भेज दिया है।