बहराइच : परिषदीय छात्रों को मिलनी शुरू हुई नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें,जरवल के उच्च प्राथमिक विद्यालय उपधी में शिक्षकों द्वारा छात्रों को पुस्तकें वितरित
बहराइच : परिषदीय छात्रों को मिलनी शुरू हुई नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें,जरवल के उच्च प्राथमिक विद्यालय उपधी में शिक्षकों द्वारा छात्रों को पुस्तकें वितरित
के.के.मिश्रा बहराइच
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा महीनों की मशक्कत के बाद आखिरकार वर्तमान सत्र में पांच महीने देरी से ही सही नौनिहालो को पढ़ने के लिए किताबो की आपूर्ति का सिलसिला शुरू हो गया है। बीते पखवारे जनपद में किताबों की खेप आने के बाद काफी तेजी से इन्हें सम्बन्धित ब्लॉक संसाधन केंद्रों तक पहुँचाया जाना शुरू किया गया। इसके बाद वहां से विद्यालयों को पुस्तको की आपूर्ति की गयी जिसके बाद विद्यालयों में किताबो को बच्चों के स्कूल बैग में जगह मिलनी शुरू हो गयी है। खण्ड शिक्षा अधिकारी जरवल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जिले से बीआरसी जरवल के लिए आवंटित पुस्तकों का जरूरी मिलान कराने के बाद सभी विद्यालयों में शीघ्रता से किताबों के वितरण की व्यवस्था बनाई जा रही है।
मंगलवार को विकास खण्ड जरवल के ग्राम पंचायत उपधी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय उपधी में अध्ययनरत छात्रों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। प्रधानाध्यापक इनामुर्रहमान तथा विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने सादे कार्य्रकम में बच्चों को उनके अभिभावकों की मौजूदगी में किताबें प्रदान की। शिक्षक खलीकुज्जमा ने ग्रामीणों से उनके बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की। इस अवसर पर शिक्षिका प्राची वर्मा, विद्यालय रसोइया व अन्य लोग मौजूद रहे।