Newsbeat

बहराइच : पयागपुर तहसील में डीएम,एसपी ने सुनी लोगों की समस्याएं, प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करे

बहराइच : पयागपुर तहसील में डीएम,एसपी ने सुनी लोगों की समस्याएं, प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करे

के.के.मिश्रा बहराइच

बहराइच 02 जुलाई। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह जुलाई के प्रथम शनिवार को तहसील पयागपुर में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस अवसर पर डीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर राजीव कुमार सिसोदिया व अन्य अधिकारियों के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने अधिकारियों का आहवान्ह किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन की उपयोगिता, उपादेयता व सार्थकता को बनाये रखें। इसके लिए प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें जिससे लोगों को राहत महसूस हो। उन्होंने कहा कि बहराइच जैसे पिछड़े जनपद के लिए आवश्यक है कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पूरी शिद्दत के साथ धरातल पर लागू किया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों को सुझाव दिया कि अपने स्तर पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों की नियमित रूप से समीक्षा कर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग तथा आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं को इस प्रकार से लागू करें कि जनपद में कुपोषण व एनिमिया से प्रभावित लोगों में कमी आये।

डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण इस प्रकार से करायें कि फरियादी भी की गयी कार्यवाही से संतुष्ट हो जाएं और उन्हें दोबारा भाग-दौड़ न करनी पड़े। उन्होंने निर्देश दिया कि लम्बित सभी सन्दर्भांे का तत्काल निस्तारण कराया जाय। अपरिहार्य मामलों में जहॉ पर समयान्तर्गत निस्तारण संभव नहीं हो पा रहा है, ऐसे मामलों में कारण स्पष्ट करते हुए अन्तरिम आख्या अनिवार्य रूप से प्रेषित कर दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रायः ऐसा भी देखने में आता है कि एक ही समस्या के लिए फरियादियों की ओर से एक से अधिकबार भी प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किये गये हैं। ऐसे मामलों में अधिकारी पूरी संजीदगी के साथ कार्यवाही कर उनका निस्तारण करा दें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एम.के. सचान, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, पी.डी. डी.आर.डी.ए. पी.एन. यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 112 में 06, महसी में प्राप्त 25 में 07, पयागपुर में प्राप्त 230 में 15, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 38 में 01, कैसरगंज में प्राप्त 125 में 07 तथा तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 57 में 03 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button