बहराइच : पत्रकार को अगवा कर दबंगों ने जमकर पीटा,तहरीर पर पुलिस ने नही दर्ज किया केस
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
बहराइच : पत्रकार को अगवा कर दबंगों ने जमकर पीटा,तहरीर पर पुलिस ने नही दर्ज किया केस
के.के.मिश्रा बहराइच
कैसरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरखुरद्वारापुर निवासी दैनिक अयोध्या टाइम्स व आजाद पत्र समाचार पत्रों के तहसील संवाददाता सुनील कुमार की अगवा करके दबंगों द्वारा पिटाई करने का समाचार प्रकाश में आया है। इस संबंध में उक्त पत्रकार सुनील कुमार ने प्रभारी निरीक्षक थाना कैसरगंज को अनिरुद्ध प्रताप सिंह उर्फ अरुण सिंह पुत्र शत्रोहन सिंह निवासी ग्राम जयराज सिंह पुरवा, गोड़हिया नंबर एक थाना कैसरगंज जनपद बहराइच व बृजेश सिंह राठौर पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम कड़सर बटोरा थाना कैसरगंज जनपद बहराइच के विरुद्ध एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है।
इस प्रार्थना पत्र में इन दोनों पर आरोप लगाया गया है कि इन दोनों ने उन्हें साजिश कर अगवा करके अपनी कार से गोड़हिया नंबर एक के जयराज सिंह पुरवा स्थित अनिरुद्ध प्रताप सिंह के घर पर ले जाकर बुरी तरह मारा पीटा गया और उन्हें ढाई से 3 घंटे तक बंधक बनाए रखा। उनका मोबाइल छीन कर फॉर्मेट कर दिया तथा मोटरसाइकिल की चाबी, कई आवश्यक कागजात और दो हजार दो सौ रुपए उनसे छीन लिए। शिकायतकर्ता ने कहा है कि वह विपक्षियों से भयभीत है। उसके व उसके परिवार को उनसे जान माल का खतरा है। पत्रकार ने बताया है कि वह ग्राम कड़सरबिटोरा में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब की खुदाई में बाल श्रमिकों व अरुण सिंह की जेसीबी का प्रयोग करके खुदाई के संबंध में खबर चलायी थी।
विपक्षियों का आरोप है की सुनील कुमार ने उनके संबंध में झूठी खबर प्रकाशित की है जबकि पत्रकार सुनील कुमार का कहना है कि तथ्यों व ग्राम वासी की शिकायत पर उक्त समाचार उनके समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया था।
इस संबंध में शिकायतकर्ता ने प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज को प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज दद्दन सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है, प्रकरण की जांच करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।